अग्रसेन संस्थान के लीला अध्यक्ष व अनिल सिंघल सचिव नियुक्त
- श्रीअग्रसेन संस्थान की कार्यकारिणी को फिर से जिम्मेदारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),अग्रसेन संस्थान के लीला अध्यक्ष व अनिल सिंघल सचिव नियुक्त। श्रीअग्रसेन संस्थान की कार्यकारिणी का संस्थान की साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से कार्यकाल बढ़ाया गया। अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने संस्थान की कार्यकारिणी पर विश्वास व्यक्त करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी की समस्त टीम का कार्यकाल पुनः बढ़ा दिया।
अध्यक्ष लीला ने बताया कि अग्रसेन संस्थान की कार्यकारिणी के अंतर्गत सचिव अनिल कुमार सिंघल, संयोजक पुरुषोत्तम दास लीला, उपाध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,सह सचिव अरविंद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गोविंद अग्रवाल,राजेश कुमार सिंघल, विक्रांत कुमार अग्रवाल,विवेक अग्रवाल एवं विजय मुरारका का पुनः निर्वाचन हुआ।
प्रथम कार्यकारिणी बैठक के अंतर्गत दो सदस्यों किशन बंसल एवं राम प्रकाश अग्रवाल का सहवरण किया गया। संस्थान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि आज 15 सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में मनोनियन किया गया जिसमें अनूप लड़िया,अरुण सिंगल, भुवनेश गोयल,राजन अग्रवाल,हरि अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,घनश्याम सर्राफ,पवन अग्रवाल,विनोद सिंघल, अक्षय अग्रवाल,आनंद गर्ग,अमित अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,सुनील मित्तल एवं जय कंदोई है।
मानसून सत्र में विपक्ष को मिलेगा हर सवाल का जवाब-शेखावत
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का समाजसेवी एवं उद्योगपति गौरी शंकर बंसल ने माला पहनकर सभी टीम सदस्यों का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बंसल ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए एक सक्षम कार्यकारिणी का चयन किया जाना आवश्यक है,जिससे वह समाज के कार्यों में समय और श्रम दोनों देकर नई ऊंचाइयों को छु सके। संस्थान की कार्यकारिणी चहुमुखी है तथा सभी प्रतिभाशाली अग्रबंधुओं से समाहित है। आज के समय में वित्त व्यवस्था संभव है परंतु समय देकर कार्य करना बहुत कठिन हो गया है। वर्तमान कार्यकारिणी समाज हित में अच्छा कार्य करती आ रही है और संस्थान के भवन का भी विस्तार किया है। आमजन के लिए फिजियोथेरेपी एवं होम्योपैथी सेंटर के विस्तार के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोला गया है। संस्थान उपाध्यक्ष राकेश बंसल एवं कोषाध्यक्ष अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की वर्तमान कार्यकारिणी में सहवरण सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों एवं सलाहकार मंडल को मिलाकर कुल 33 सदस्यों की संख्या हो गई है।