एसएन मेडिकल कालेज में पोलैंड की डॉ ईलोना का व्याख्यान
जोधपुर,डॉ संपूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के शिशु औषध विभाग में मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साईलेसिया,पोलैंड की डॉ ईलोना कोपिता विभाग में बच्चों के दिमाग से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने और यहाँ के रेजिडेंट चिकित्सक और फैकल्टी को बच्चों के मस्तिस्क से सम्बंधित दुर्लभ बीमारियों से अवगत कराने एवं न्यूरोलॉजी के विशिष्टता के बारे में जानकारी देने के लिए आई हैं। डॉ ईलोना कोपिता ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कच्छवाह से मुलाकात की और उन्हें गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया।डॉ दिलीप कछवाहा ने डॉ इलोना का स्वागत किया और आमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया।
पढ़िए जागेश्वर धाम की कहानी- जागेश्वर महादेव एक माह तक घी की गुफा में तपस्यारत
डॉ कछवाहा ने बताया की इस तरह से अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी के द्वारा मस्तिस्क रोग पर जानकारी देने से विभाग के समस्त चिकित्सक लाभान्वित होंगे। विभागाध्यक्ष डॉ मनीष पारख ने बताया कि डॉ ईलोना कोपिता पोलैंड की मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साईलेसिया,पोलैंड में शिशु औषध एवं न्यूरोलॉजी की आचार्य हैं। डॉ इलोना कोपिता ने स्पेन और स्वीडन से ट्रेनिंग की है। उन्होंने यह भी बताया की डॉ इलोना PROJECT GAPSER (Global Alliance for Pediatric Stroke Epidemiology & Research) की चेयरपर्सन है एवं वे स्वयं कोचेयरपर्सन है। डॉ इलोना यूरोपियन पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी सोसाइटी की बोर्ड मेम्बर भी है। डॉ इलोना का उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ अफजल हकीम ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ इलोना ने विभाग में सेरिब्रल पालसी के बारे में विस्तृत चर्चा की और इसके विभिन कारणों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया की इमरजेंसी सीजेरियन से भी सेरिब्रल पालसी का खतरा बडता है। साथ ही इसके उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग के सभी सीनियर चिकित्सक एवं रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित थे।सभी व्याख्यान में दी गयी जानकारी से लाभान्वित हुए।
यह भी पढ़ें- एक के घर में घुसकर हमला,दूसरे में युवक की कपपट्टी रखी पिस्तौल
डॉ इलोना 16 से 24 जनवरी तक जोधपुर में रहेंगी और इस दौरान विभाग में और भी व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। इसके आलावा मारवाड़ पीडियाट्रिक सोसाइटी के तत्वाधान में भी 19 व 24 जनवरी को होटल जोन बाई द पार्क में पैनल डिस्कशन में सम्मिलित होंगी जिसमे पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के विभिन विषयो पर बच्चो में लकवा,मिर्गी,सेरिब्रल पालसी व दुर्लब बीमारियों के बारे में जोधपुर के शिशु औषध विशेषज्ञयों को जानकारी दी जायेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews