जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

ट्रेन का दूसरा ट्रिप 7 अप्रेल को होगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी।रेलवे द्वारा रामदेवरा मंदिर जाने वाले जातरुओं की सुविधा हेतु दो ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से प्रारंभ की जा रही है। ट्रेन सुबह प्रस्थान कर शाम को जोधपुर लौटेगी।

इसे भी पढ़ें – 06 से 14 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम के लिए भाजपा की बैठक

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04833, जोधपुर- रामदेवरा स्पेशल ट्रेन जोधपुर से शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 04834,रामदेवरा- जोधपुर स्पेशल रामदेवरा से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर शाम 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का दूसरा व अंतिम फेरा 7 अप्रेल को उपरोक्त समयानुसार होगा।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आवागमन में राईका बाग,मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें यात्री सुविधा के लिए 1 सेकंड एसी,1 थर्ड एसी,5 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 13 डिब्बे होंगे।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।
खबर को शेयर कीजिए