जोधपुर: हत्या आरोपी डंपर चालक का कोर्ट में सरेंडर

  • कांस्टेबल को डंपर से कुचलने का मामला
  • फरारी के बाद बीस हजार का इनाम घोषित किया

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हत्या आरोपी डंपर चालक का कोर्ट में सरेंडर। लूणी थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी की डंपर से कुचलकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी डंपर चालक राणाराम ने सोमवार को जोधपुर की एक कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। उसे कोर्ट ने अग्रिम जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में पुलिस द्वारा एक सरपंच पति समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल गत 25 मई की सुबह लूणी थाना पुलिस की टीम को खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो सरपंच पति हापुराम और उसके साथी जेसीबी से बजरी डंपर में भरवा रहे थे। पुलिस को देखकर डंपर चालक राणाराम डंपर लेकर भाग निकला।

पुलिस ने डंपर का पीछा किया। इसी दौरान सफेद कार में सवार रविंद्र गोदारा ने पुलिस को धमकी दी कि डंपर का पीछा न करें, लेकिन पुलिस ने पीछा जारी रखा। गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची सडक़ पर पहुंच कर बदमाश राणाराम डंपर में भरी बजरी खाली करने लगा। उसके रुकते ही कांस्टेबल सुनील खिलेरी ने डंपर को पकडऩे की कोशिश की। तभी चालक राणाराम ने डंपर को तेजी से टर्न लिया और कांस्टेबल सुनील खिलेरी को कुचल दिया। डंपर का पिछला पहिया उनके पेट और पैरों के ऊपर से गुजर गया।

गंभीर रूप से घायल सुनील को तत्काल एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक इलाज के बाद 27 मई की रात उनकी मौत हो गई। तब पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोडक़र शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रखा था।सरपंच पति सहित चार को किया था गिरफ्तार

काजरी में किसानों के लिए बीजों की बिक्री शुरू

घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने सरपंच पति हापुराम बिश्नोई,रविंद्र गोदारा, सागर सैन और महेंद्र डूडी को गिरफ्तार किया। इन सभी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन और 1240 टन अवैध बजरी का स्टॉक भी जब्त किया। इसके बाद से बदमाश राणाराम की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी,लेकिन वो बचता फिर रहा था।