jnvu-employment-fair-more-than-1500-applications-in-two-days

जेएनवीयू रोजगार मेला,दो दिन में 15 सौ से ज्यादा आवेदन

जेएनवीयू रोजगार मेला,दो दिन में 15 सौ से ज्यादा आवेदन

जोधपुर,कॉलेज विद्यार्थियों के लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर छात्र संघ अध्यक्ष की पहल पर पहली बार रोजगार मेला लगाया गया। 2 दिन तक चले इस मेले में 15 सौ से अधिक आवेदन आए। अब चयनित अभ्यर्थियों को अगले 10 दिन के अंदर स्क्रीनिंग के बाद जॉइनिंग दी जाएगी। छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भाटी ने बताया प्रथम दिन केएन कॉलेज में 650 आवेदन आए। दूसरे दिन जसवंत हॉल में 900 आवेदन आये।

पहली बार इस तरह से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए रोजगार मेला लगाया गया। इसमें बिज़सॉफ़्ट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड व यश एंटरप्राइज़ सहित वेबट्री,डिजिपैक, स्किलोनेशन,रिजेंट कंपनी ने स्टूडेंट की स्क्रीनिंग की। इस दौरान आदर्श शर्मा,उत्तम राजपुरोहित, अमनदीप सिंह,मदनसिंह,भेरूसिंह,कुलदीपसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- विरोध सप्ताह के तहत यूपीआरएमएस ने निकाली विशाल रैली

रोजगार मेले के दूसरे दिन कोटक, एलआईसी,आईसीआईसीआई व वी जैसी कंपनियां भी रोजग़ार मेले में नजर आई। छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी ने बताया कि अगले दस दिन के भीतर योग्य व कुशल छात्र छात्राओं को नौकरी दे दी जाएगी। भाटी ने कहा विश्वविद्यालय की गरिमा के पुनर्स्थापना के लक्ष्य को लेकर प्रयास में लग गया था। जिसके लिये विवि परिवार के साथ मिलकर हम हर सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts