एक रात के लिए घर सूना छोड़ा, चोर चार तोला सोना और आधा किलो चांदी ले गए

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। एक रात के लिए घर सूना छोड़ा, चोर चार तोला सोना और आधा किलो चांदी ले गए। शहर के निकट लूणावास कलां झंवर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार का मुखिया 26 जनवरी को अपने ससुराल पाल गया था। सुबह वापिस लौटा तो ताले टूटे मिले।

इसे भी पढ़ें – सीबीआई टीम पहुंची जोधपुर,जांच शुरू

चोर घर से चार तोला सोना,आधा किलो चांदी के साथ 70 हजार की नगदी चुरा ले गए। इस बारे में पीडि़त की तरफ से झंवर थाने में रिपोर्ट दी गई। मामले के अनुसार लूणावास कलां झंवर निवासी लिखमाराम पुत्र देवाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसके अनुसार वह 26 जनवरी को अपने ससुराल पाल गया था। इस बीच घर सूना था और वह ताले लगाकर गया था।

27 की सुबह वापिस लौटा तब ताले टूटे मिले। अंदर जाने पर अलमारी बक्सों के ताले तोड़े जाने के साथ सामान बिखरा पड़ा था। चोर वहां से चार तोला सोने के आइटम जिनमें रखड़ी,कानों की टोप्स जोड़ी,कानों के लूंग,कंठी,चांदी की चार पायल जोडिय़ां, कंदोरा एवं कड़ला और 70 हजार की नगदी ले गए। सूचना पर झंवर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।