मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने के लिए कलेक्टर की अपील
- अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य बीमा के लिए योजना में पंजीयन कराएं
- कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव को अहतियात बरतें
जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों के हैल्थ कवरेज के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिलावासी फायदा उठाएं व उन्होंने अनुरोध किया कि जिले में चलाये जा रहे चिरंजीवी जोधपुर अभियान को सहयोग करें व इससे जुड़कर अपने व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें। हर पात्र परिवार 5 लाख तक का इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकता। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हर पात्र परिवार का 5 लाख तक का इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क हो रहा है व कुछ ऐसे वर्ग जिनका बीमा 850 रूपये देने पर होगा इस राशि में भी आधी राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी।
अपनी तरह की विश्व की अनूठी स्वास्थ्य बीमा योजना
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में शुरू की गयी यह बीमा योजना स्वास्थ्य से जुड़ी अपने आप की देश व विश्व की अलग तरह की अनूठी योजना है। आज तक इस तरह का हैल्थ कवरेज कभी नहीं दिया गया।
जिला प्रशासन चिरंजीवी जोधपुर की सोच के साथ आगे बढ रहा है
जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि चिरंजीवी जोधपुर कैम्पन को लेकर आग बढे। हर गांव, ढाणी,वार्ड वाईज धरातल पर पहुंचेंगे व प्रयास करेंगे कि चिरंजीवी येाजना के तहत हर परिवार का बीमा हो, हर व्यक्ति चिरंजीवी रहे, इस सोच के साथ सभी से आग्रह कर रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि इस स्कीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करे व अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी बीमा से जुड़े।
जनप्रतिनिधियों,आमजन व स्वंयसेवी संस्थाओं का सहयोग
जिला कलक्टर ने कहा कि आने वाले समय में जोधपुर प्रशासन धरातल पर पहुंचे,गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाये तब सभी जनप्रतिनिधि,स्वंयसेवी संस्थाएं व आमजन मिलकर सहयोग करें ताकि आगामी 31 मार्च 2022 तक जिले के हर परिवार बीमा योजना के सुरक्षा कवच से जुड़ सके।
कोविड की तीसरी लहर से बचाव व सावधानियां बरतें
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए उससे बचाव व सावधानियां बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसको लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा एहतियात को बढावा देना, मास्क लगाने की पालना, भीड़ से दूरी व भीड़भाड़ नहीं करना, सामाजिक दूरी बनाना के विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार कड़े कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर सावधानी बरतें व जिला प्रशासन का जिस तरह प्रथम व दूसरी लहर में सबने मिलकर सहयोग किया व तीसरी लहर से भी जोधपुर वासियों को बचाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए।
उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन शत प्रतिशत सुरक्षा देती है। जिन्होंने पहला डोज नहीं ली वे लेवे। अभी बड़ी संख्या में दूसरी डोज भी लेना बांकी है। उन्होंने कहा कि जोधपुर प्रशासन आने वाले समय में मेगा कैम्पेन का प्लान बना रहा है। प्रति शुक्रवार यह कैम्पन कर रहे व आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन में लाखों लोग आगे चलकर आ रहे हैं व अपने जीवन की सुरक्षा व अपने परिवार को सुरक्षित कर रहे हैं। जोधपुर प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करें, हम सभी जरूर स्वंय व परिजनों को कोविड की तीसरी लहर से बचाने में कामयाब होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews