श्रीमहावीर युवा संघ का जैन स्नेह मिलन समारोह 24-25 सितम्बर को

जोधपुर,श्रीमहावीर युवा संघ का 23वाँ जैन स्नेह मिलन समारोह 24-25 सितम्बर को हनुवंत एजुकेशन सोसायटी, हनुवंत गार्डन के पीछे, पावटा बी रोड में आयोजित किया जाएगा। स्नेह मिलन संयोजक मनीष मेहता एव संघ अध्यक्ष निलेश पगारिया ने बताया कि संघ कार्यालय का उद्घाटन तारघर के सामने स्थित श्रीओसवाल कोमूनिटी सेंटर में बुधवार दोपर 3:15 बजे किया जाएगा।

संघ सचिव जितेंद्र देशरला एव प्रचार मंत्री गौरव जैन ने बताया कि इस दौरान 11 सितंबर को महावीर पब्लिक स्कूल में जैन धर्म पर आधारित जैन ज्ञान परीक्षा का आयोजन,18 सितंबर को महावीर भवन नेहरू पार्क में प्रतिकमण सीखो अभियान, 24 सितंबर को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जैन समाज के बच्चों, महिलाओं, युवाओं सभी वर्गो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बजी किया जाएगा।

25 सितंबर को समग्र जैन समाज के लिए जैन स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न भाईपाओं,संस्थाओं द्वारा लागत मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जैन बंधु प्रतियोगिता फ़ॉर्म श्रीओसवाल कम्युनिटी सेंटर से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर वहीं जमा करवा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews