आईआरएएस डॉ. विक्रम सैनी होंगे अब जोधपुर रेल मंडल के नए वित्त प्रमुख

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक विजय शर्मा की अनुसंशा पर जोन के भारतीय रेलवे लेखा सेवा के छः अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें डॉ विक्रम सिंह सैनी को जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक के पद पर लगाया गया है। ये वर्तमान में यहां वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आशुतोष शर्मा की जगह लेंगे। डॉ विक्रम भारतीय सिविल सेवा 2010 बैच के अधिकारी हैं।

डॉ विक्रम जोधपुर से पहले अजमेर मंडल के वित्त प्रमुख के पद रहे जहां इनके द्वारा कोविड महामारी के दौर में रेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार मंडल के राजस्व खर्चो में कटौती करते हुए बजट प्रबंधन में सराहनीय कार्य किए गए। गौरतलब है कि इस दौरान अजमेर मंडल अखिल भारतीय दक्षता सूचकांक में प्रथम स्थान पर रहा। अपने अजमेर के कार्यकाल के दौरान सैनी ने अजमेर मंडल के अधिकारिक संगठन में मानद सचिव का पद भी संभाला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews