intuc-secretary-general-mandal-dutt-joshi-welcomed

इंटक के सेक्रेटरी जनरल मंडल दत्त जोशी का स्वागत

जोधपुर, जेएमसी कार्यालय न्यू पॉवर हाउस में प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन इंटक के सेक्रेटरी जनरल मंडल दत्त जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद जोधपुर आने पर विद्युत श्रमिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय महामंत्री पुखराज साँखला ने बताया कि राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के प्रयासों से फेडरेशन का एकीकरण हुआ व सूर्यनगरी जोधपुर के विद्युत श्रमिकों व ग़रीबो की आवाज़ सुनने वाले मण्डल दत्त जोशी को फेडरेशन का सेक्रेटरी जनरल के आज जोधपुर आने पर विद्युत कर्मचारियों में अपार खुशी थी।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष बद्री नारायण व्यास ने मंडल दत्त जोशी को साफ़ा पहनाया सेकड़ों कर्मचारियों ने मालाए पहनाई।इस अवसर पर मंडल दत्त जोशी ने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि वो सदैव तत्पर रहकर श्रमिकों की समस्याओं को सुनकर उनका हल कराने का प्रयास करेंगे तथा दीपावली पर्व के बाद श्रमिकों की वाजिब मांगो के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री सी मिलेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews