बिना किसी कारण के घूमते पाए जाने पर संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा

ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर संस्थागत क्वारंटीन केन्द्र घोषित

जोधपुर, जिले में कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घूमते पाए जाने पर उसे संस्थागत क्वारंटीन किए जाने के निर्देशों के तहत ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर को संस्थागत क्वारंटीन केन्द्र घोषित किया गया है तथा केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सेल गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने आदेश जारी कर ग्राम सेवक प्रशिक्षण संस्थागत क्वारंटीन केन्द्र में भवन रहवास व आधारभूत सुविधा सेल में ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य चिदम्बरा परमार को नोडल अधिकारी तथा सहायक अभियंता पंचायत समिति मण्डोर योगेश माथुर को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है।

ये भी पढ़े :- 81 हजार पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज

इस सेल में प्रत्येक क्वारंटीन सेंटर पर एक प्रशासनिक कक्ष तैयार करना जिसमें लेण्डलाईन कनेक्शन हो, क्वारंटीन में रखे गए लोगों के रहवास के लिए यथा संभव कमरा(पृथक वाशरूम सहित) या डोरमेट्री जिसमें दो बेड के बीच न्यूनतम 1-2 मी. की दूरी हो की व्यवस्था करने, पूरे केन्द्र में आईईसी की पर्याप्त व्यवस्था करवाने, भवन में यथा संभव 24 घंटे विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी व हवा की व्यवस्था मौसम अनुरूप पंखा, कूलर आदि समस्त सुविधाओं पर पानी तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा क्वारंटीन केन्द्र के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों का आकलन कर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के कार्य होंगे।

इसी प्रकार भोजन व्यवस्था विंग के मण्डोर के विकास अधिकारी मोहित दवे को नोडल अधिकारी एवं पंचायत समिति मण्डोर के सहायक अभियंता निर्मल गहलोत को सहायक अधिकारी नियुक्त कर सेल में रहवासियों तथा केन्द्र के स्टाफ के लिए समयबद्व स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, चाय, कॅाफी व अल्पाहार के लिए निर्देशानुसार व्यवस्था करना, स्वच्छता व विसंक्रमण सेल के साथ समन्वय कर भोजन तैयारी, वितरण व अपशिष्ट निस्तारण के समय विसंक्रमण की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा नगर निगम उत्तर जोधपुर से समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाना कार्य होंगे।

आदेश के तहत सुरक्षा व्यवस्था सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद होंगे तथा क्वारंटीन क्षेत्र में बिना अनुमति, आवागमन को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नियुक्त करने तथा परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पास के बिना क्वारंटीन किए लोगों को बाहर जाने से रोकने का दायित्व होगा।

चिकित्सा व्यवस्था सेल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा नोडल अधिकारी तथा बीसीएमएचओ मण्डोर डॉ राजीव सिंह राठौड़ एवं डॉ आनंद नागर सहायक अधिकारी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त व्यक्तियों के आरटी पीसीआर सेम्पल लेकर उनकी रिपोर्ट प्रशासनिक व्यवस्था के लिए नियुक्त अधिकारियों के संज्ञान में लाना तथा यदि व्यक्ति पॅाजिटिव पाए जाते हैं तो उनका चिकित्सकीय परीक्षण कर मानक गाइड लाइन के अनुरूप उपचार की समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा।

जिला कलेक्टर के आदेश के तहत सभी सेल तत्काल कार्यवाही कर क्वारंटीन सेन्टर पर समस्त व्यवस्थाएं यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सेल के नोडल अधिकारी कार्यो के संपादन के लिए आवश्यक स्टाफ आदि की प्रतिनियुक्ति कर सकेंगे। उपखण्ड अधिकारी जोधपुर हनुमान सिंह राठौड़ क्वारंटीन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी होंगे।

Similar Posts