एनएसएस कैंप के 5वें दिन साइबर क्राइम पर सतर्कता की जानकारी दी

एनएसएस कैंप के 5वें दिन साइबर क्राइम पर सतर्कता की जानकारी दी

जोधपुर,सुमेर पुष्टिकर सीमा विद्यालय में एनएसएस शिविर के 5वें दिन स्वयंसेवकों द्वारा बाइजी तालाब के समीप रहने वाले गरीब परिवारों को खाना खिलाया गया। यह सारा खाना एनएसएस के स्वयंसेवको द्वारा ही तैयार भी किया गया।खांडा फलसा थानाधिकारी सुनील चारण द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवको को सामाजिक सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार आप समाज की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।

इसी विषय में साइबर क्राइम जैसे मुद्दे पर छात्राओं को विशेष निर्देश दिए। जिसके अन्तर्गत समाज में होने वाले कुल अपराधों में से अधिकतम अपराध सायबर क्राइम से संबन्धित ही हो रहे हैं। इसलिए सभी व्यक्तियों को इसके प्रति सतर्क रहकर औरों तक भी यह जानकारी पहुंचाने की सलाह दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts