संभागीय आयुक्त व विधायक मनीषा पंवार ने किशोरों के टीकाकरण का किया अवलोकन

संभागीय आयुक्त व विधायक मनीषा पंवार ने किशोरों के टीकाकरण का किया अवलोकन

  • टीकाकरण के लिए आए किशोरो को बीतचीत कर किया प्रोत्साहित
  • स्वामी दयानंद सरस्वती स्मृति भवन, हज हाउस व रेजीडेंसी अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्य देखा

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश र्श्मा व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने सोमवार से शुरू हुए 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरो के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का अस्पतालों में जाकर अवलोकन किया।

संभागीय आयुक्त व विधायक मनीषा पंवार ने किशोरों के टीकाकरण का किया अवलोकन

रेजीडेंसी अस्पताल में टीकाकरण कार्य देखा

संभागीय आयुक्त व विधायक जोधपुर शहर ने रेजीडेंसी अस्पताल में जाकर वहां चल रहे 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरो के टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने वहां टिका लगाने आए किशोर-किशोरियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से अपने-अपने दोस्तों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा। वेक्सिनेशन के लिए आए लड़के-लड़कियों ने उनके लिए शुरू किए टीकाकरण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टीके लगने से वे भी कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे। संभागीय आयुक्त व विधायक ने अस्पताल प्रभारी डॉ गोविन्द राम से टीकाकरण कार्य की जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त व विधायक मनीषा पंवार ने किशोरों के टीकाकरण का किया अवलोकन

बच्चों के लिए तैयार वार्ड का किया अवलोकन

संभागीय आयुक्त व शहर विधायक ने रेजीडेंसी अस्पताल में बेबी फ्रेंडली निधि से नवाचार के तहत 5 लाख की राशि से 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिए तैयार कराये गए वार्ड को देखा व उसकी सराहना की। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ कौशल दवे, डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रतापसिंह राठौड़, डॉ तेजसिंह, डॉ मनीष माहेश्वरी, डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ प्रीती, डॉ वर्षा, डॉ मनीषा उपस्थित थी।

संभागीय आयुक्त व विधायक मनीषा पंवार ने किशोरों के टीकाकरण का किया अवलोकन

दयानन्द्र सरस्वती भवन व हज हाउस में टीकाकरण का अवलोकन

संभागीय आयुक्त ने स्वामी दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन में चल रहे टीकाकरण कार्य भी देखा, वहां 15 से 18 आयु वर्ग के आये किशोरो से बातचीत की व ड्यूटी दे रहे चिकित्सा अधिकारियों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने उम्मेद राजकीय स्टेडियम के सामने स्थित हज हाउस में चल रहे वेक्सीनेशन कार्य को देखा व पार्षद इरफान बेलिम से भी बात की व वार्ड में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के लिए कहा । इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ कौशल दवे व उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रतापसिंह राठौड़ भी साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts