औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 20 को

जोधपुर, जिला उद्योग केन्द्र फलौदी द्वारा 20 जनवरी को पंचायत समिति लोहावट में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक डॉ अंजुला आसदेव ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2019, उद्यम रजिस्ट्रेशन, राजस्थान एमएसएमई एक्ट, राज उद्योग मित्र पोर्टल,राज कौशल पोर्टल, भागीदारी फर्म, आर्टिजन परिचय पत्र, बुनकर पहचान पत्र एवं विभाग की गतिविधियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं दस्तकारों द्वारा अपने उत्पाद जिसमें चर्म दस्तकारी कार्य, मिट्टी के कलात्मक कार्य,वूड काविंग, स्टोन शिल्प पेन्टिग, आरा तारी,जरी कार्य, कोशिया कार्य आदि करने वाले आर्टिजन अपना रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड के माध्यम से ई-मित्र के माध्यम से ऑन लाईन करवाए जाने से संबंधित जानकारी दी जाएगी ताकि जिससे उत्पादों की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध हो सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews