भाजपा जोधपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

जोधपुर,भाजपा जोधपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन। लोक सभा चुनाव,2024 की घोषणा के साथ ही राजनैतिक दल जोरशोर से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इसके तहत जोधपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन डी-166 मेडिकल कॉलेज के पास, किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यालय में भगवान गणेशजी की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें – टीटीआई सेन नेशनल बॉक्सिंग चेम्पियनशिप के तकनीकी अधिकारी

इस अवसर पर अतिथियों ने अपने कहा कि गत चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने को मोदी गांरटी बताया और एक ही नारा दिया गया अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिये घर-घर जाकर आमजन को मतदान करवाना है। नेताओं ने केन्द्र सरकार के दस साल के कार्यकाल को स्वर्णिम व ऐतिहासिक बताया। कहा कि इस बार एनडीए की सीट चार सो से पर होगी। राजस्थान सरकार के तीन माह के कार्यकाल की भी सराहना की गई। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्तााओं ने गर्मजोशी से शेखावत का फूल मालाओं से स्वागत स्वागत किया और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से छः लाख वोटो से जीत दिलाने का संकल्प लिया। ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने स्वागत भाषण दिया।

शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि जोधपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंच पर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत,राज्यसभा राजेन्द्र गहलोत, केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,गजेन्द्र सिंह खींवसर,जसवंत सिंह विश्नोई, विधायक देवेन्द्र जोशी,अतुल भंसाली, पब्बाराम विश्नोई,बाबुसिंह राठौड़, महंत प्रतापपुरी,भैराराम सियोल, छोटूसिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया,जोधपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेन्द्र कुमार गहलोत,पूर्व विधायक कमसा मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी,पूर्व राजसिको चैयरमेन मेघराज लोहिया,पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भुसिंह खेतासर, प्रो.डॉ.महेन्द्र सिंह राठौड,महापौर वनिता सेठ, कलक्टर प्रभारी महेन्द्र मेघवाल,पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच,पूर्व विधायक सांगसिंह,शैतान सिंह,रामनारायण डूडी,नौनंद कंवर,इन्द्रा राजपुरोहित, शैलाराम सारण,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,जगराम विश्नोई,मनोहर पालीवाल,मनीष पुरोहित,उपेन्द्र दवे, अनुश्री पूनिया,किशन लड्डा,घनश्याम सिंह,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह,जगतनारायण जोशी, घनश्याम डागा,सिकन्दर बक्स, शशिप्रकाश प्रजापत,जितेन्द्र सिंह, विजय सिंह,पूनाराम चौधरी, समथराम,भगवत सिंह,जगदीश देवासी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिलाध्यक्ष सालेचा ने किया। मंच व्यवस्था में जिला महामंत्री डा. करणीसिंह खींची,मनीष पुरोहित मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews