जोधपुर, जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में काम कर रहे दो लोगों की कीट नाशक के असर से तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद उपचार के बीच मौत हो गई।
मतोड़ा थाने में दी रिपोर्ट में कपूरिया हाल सरस्वती नगर जाखण निवासी भूराराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके पिता साजनराम (46)पुत्र लालाराम जाट सुबह खेत में कीट नाशक का छिड़क़ाव करते समय बेहोश हो गए। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वे चल बसे। इसी तरह सूरतगढ़ के 235 पीडीए हाल होपारडी फलोदी में रहने वाले राजूराम पुत्र जीतराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा शाम के समय होपारड़ी गांव में स्थित ट्यूबवैल पर कीटनाशक का छिड़क़ाव करते समय बेहोश हो गया था। उसे उपचार के लिए फलोदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। फलोदी पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

ये भी पढ़े :- वैक्सिनेशन से पूर्व किया रक्तदान