in-the-month-of-july-65-thousand-331-passengers-booked-unreserved-tickets-through-the-app

जुलाई माह में 65 हजार 331 यात्रियों ने एप से बुक किए अनारक्षित टिकट

  • यूटीएस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता
  • यूटीएस ऐप द्वारा बुक टिकट से रेलवे को हुई 14 लाख 97 हजार से अधिक की आय
  • गत वर्ष जुलाई माह में मात्र 16 हजार यात्रियों ने ही किया था ऑन लाइन अनारक्षित टिकट बुकिंग सुविधा का उपयोग

जोधपुर,जुलाई माह में 65 हजार 331 यात्रियों ने एप से बुक किए अनारक्षित टिकट। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल में ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। जुलाई माह में 65 हजार 331 से अधिक यात्रियों ने यूटीएस यानी ऑनलाइन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें-रेलवे की रामदेवरा जातरुओं से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील

रेल यात्रियों को रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। काफ़ी यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। जोधपुर मंडल के जुलाई माह में 65 हजार 331 से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए हैं,जिससे रेलवे ने 14 लाख 97 हजार रुपए की आय अर्जित की है। जबकि गत वर्ष 2022 जुलाई माह में मात्र 16 हजार 700 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक किए थे जिससे रेलवे को 6,06,540 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जुलाई माह में लगभग ढाई गुना रेल यात्रियों ने टिकट बुक किए जिससे लगभग 2.5 गुना से अधिक रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें-नव विवाहिता की संदिग्ध मौत,छह माह पूर्व लव मैरिज की थी

यूटीएस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

1.अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।
2.सीजन टिकट जारी व नवीनीकरण।
3.पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किए जा सकते हैं।
4.बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।
5.आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

मोबाइल ऐप के लाभ

1.आपका मोबाइल आपका टिकिट है
2.मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है
3.त्वरित टिकिट बुक करें
4.लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें
5.पेपर बचत व किराए में आकर्षक छूट

ऐसे करें मोबाइल ऐप का उपयोग

1.यूटिएस ऐप प्ले स्टोर व अन्य स्टोर से डाउनलोड करें
2.ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें
3.टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।
4.लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करें
5.मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें
6.टिकट बुक के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें
7.आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यूपीआई अथवा यूटिएस काउंटर द्वारा रिचार्ज करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews