जिला सयुंक्त सचिव पद पर अजय शर्मा की नियुक्ति

जोधपुर(डीडीन्यूज),जिला सयुंक्त सचिव पद पर अजय शर्मा की नियुक्ति। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान स्टेट के अंतर्गत अजय शर्मा(नांदड़ी) की नियुक्ति जिला संयुक्त सचिव जोधपुर के पद पर स्टेट चीफ कमिश्नर आईएएस कृष्ण कुणाल व स्टेट सेक्रेटरी नरेंद्र औदिच्य की अनुशंसा से वारंट ऑफ ऑनर जारी करके हुई है।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनीष शेरावत ने बताया कि पेशे से शिक्षक अजय शर्मा शिक्षा विभाग के सह शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रियता,मानवीय सेवाओं के क्रियाकलाप जैसे रक्तदान,परिंडे अभियान,युवाओं में स्वास्थ्य चेतना, कोरोना काल में उनकी समर्पित सेवा के मद्देनजर उनकी नियुक्ति हुई है।

किराणा दुकान का टिन शेड हटाकर चोरी,गल्ले से एक लाख पार

ज्ञातव्य है कि राष्ट्र सेवा व नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड सत्य,निष्ठा, विनम्रता,मित्रता,आज्ञाकारिता व प्रशंसा के साथ मानव की सेवा से ईश्वर तक पहुंचने के लिए कार्य करता है। विद्यालयों व कॉलेज शिक्षा में विद्यार्थियों को स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर के रूप तैयार करने का मंच है। इस अवसर पर स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त व संयुक्त निदेशक शिक्षा(जोधपुर सम्भाग) सीमा शर्मा ने भी अजय शर्मा को शुभकामनाएं दी।