किराणा दुकान का टिन शेड हटाकर चोरी,गल्ले से एक लाख पार
जोधपुर(डीडीन्यूज),किराणा दुकान का टिन शेड हटाकर चोरी,गल्ले से एक लाख पार। शहर के सालावास रोड स्थित एक किराणा दुकान में 29-30 मई की रात को अज्ञात चोर टिन शेड हटाकर एक लाख की नगदी चुरा ले गए। दुकानदार की तरफ से बासनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।
नौ साल की मासूम से अश्लील हरकतें आरोपी चढ़ा पब्लिक के हत्थे,पीटा
बासनी पुलिस ने बताया कि सालवास रोड बासनी द्वितीय चरण निवासी अशोक कुमार पुत्र नागरमल शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी शिवम किराणा नाम से दुकान आई है। जहां पर 29-30 मई की रात में अज्ञात चोरों द्वारा टिन शेड हटाकर प्रवेश किया गया और गल्ले से एक लाख रुपए चुरा लिए गए। 30 की सुबह जब वह दुकान आया तो चोरी का पता लगा। बासनी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।