आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 संपन्न

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 संपन्न।
शहर में चल रही आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 संपन्न हो गया।
आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “खेलो, स्वस्थ रहो” का संदेश दिया गया। इस लीग का समापन समारोह एक स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें – 1.90 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े,14 लोगों को पकड़ा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग लोहिया और देवेंद्र सालेचा थे।
इस रोमांचक लीग का फाइनल मुकाबला एएसजी सुपरजायंट्स और आस्था एवेंजर्स के बीच खेला गया,जिसमें एएसजी सुपरजायंट्स ने विजेता का खिताब अपने नाम किया,जबकि आस्था एवेंजर्स उपविजेता रही। पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.हिमांशु को “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” के खिताब से सम्मानित किया गया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ.संजय मकवाना ने कहा कि यह लीग न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है,बल्कि डॉक्टर्स के बीच सामूहिकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक प्रयास भी है। आईएमए के सचिव डॉ.सिद्धार्थ लोढ़ा ने कहा कि इस लीग ने यह साबित किया है कि स्वस्थ जीवन का पहला कदम खेलों को अपनाना है। हम इसे हर साल और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

कोषाध्यक्ष डॉ.प्रदीप जैन ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल भावना और उत्साह दिखाया। यह लीग डॉक्टर्स के जीवन में एक ताजगी और ऊर्जा लेकर आई है।लीग के समन्वयक डॉ.दीपक भंडारी,डॉ.अमित सिंघवी और किवा हेल्थकेयर के निदेशक संगम छाबड़ा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा यह लीग हमारे डॉक्टर्स के लिए एक ऐसा मंच है,जहां वे न केवल अपने खेल कौशल को दिखा सकते हैं बल्कि स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन का भी आनंद ले सकते हैं। हम भविष्य में इसे और बड़ा बनाने की योजना बना रहे हैं।

इस आयोजन ने जोधपुर के खेल प्रेमियों और डॉक्टर्स के बीच एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 अपनी सफलता के साथ अगले साल के लिए एक और बेहतरीन सीजन का वादा कर रहा है।