1.90 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े,14 लोगों को पकड़ा

  • कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस का एरिया डोमिनेशन
  • ड्रोन और डॉग स्क्वायड का भी लिया जा रहा सहारा
  • एनडीपीएस के 14 प्रकरण दर्ज
  • मादक पदार्थों तस्करी में लिप्त 14 लोगों को पकड़ा

(दूरदृष्टी न्यूज क्राइम रिपोर्टर)

जोधपुर,1.90 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़ा।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पिछले तीन दिन में एनडीपीएस एक्ट में 14 प्रकरण बनाए और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई में तस्करी का 9.905 किलोग्राम डोडा पोस्त,6.693 किलो गांजा,696 ग्राम अफिम का दूध, 185.5 ग्राम एमडी एवं 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट खेलते दिल का दौरा पड़ने से खिलाड़ी की मृत्यु

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा के अनुसार बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए है। रविवार को ड्रोन से सर्वे,डॉग स्क्वॉड,घुड़सवार आदि की मदद से प्रभावी कार्रवाई के लिए एरिया डोमिनेशन किया गया जिसमें 47 टीमों के 251 सदस्यों द्वारा 163 स्थानों पर दबिश दी गई।

इसमें 6 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट, 2 आबकारी अधिनियम,1 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 9 स्थाई वारण्टों एवं 4 गिरफ्तारी वारण्टों का निस्तारण किया गया। 170 बीएनएस के तहत 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 16 दुपहिया व 4 चौपहिया वाहन डिटेन किए गए।

मिशन संकल्प 
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि जिला पश्चिम द्वारा चलाए जा रहे मिशन संकल्प के तहत नशा मुक्त बनाने के लिए छोटे सप्लायर्स के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाहियां करते हुए प्रकरण पंजीबद्व करने एवं नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाहियां करते हुए काउंसलिंग करना है।

पुलिस थाना शास्त्रीनगर,सरदारपुरा, बासनी,विवेक विहार,कुड़ी भगतासनी,प्रतापनगर,देवनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,लूणी,झंवर एवं सूरसागर द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर 27 प्रकरण दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 542 ग्राम एमडी,19 ग्राम स्मैक, 34 किलोग्राम गांजा एवं 188 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 2 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया। जिनका अनुमानित अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 90 लाख है।