युवा पीढ़ी को उत्कृष्ट व इंट्रा डिसिप्लिनरी शिक्षा देना हो उद्देश्य-डॉ यादव

  • उत्कृष्ट इंटीग्रेटेड शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से परिपूर्ण डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी
  • नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय प्रबंध निदेशक डॉ यादव का किया सम्मान

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।युवा पीढ़ी को उत्कृष्ट व इंट्रा डिसिप्लिनरी शिक्षा देना हो उद्देश्य- डॉ यादव। नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय प्रबंध निदेशक तथा कृष्णा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेएस यादव का जोधपुर आगमन पर यादव समाज जोधपुर द्वारा सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें – आईएमए बैडमिंटन लीग सेशन-2 संपन्न

यादव समाज के अध्यक्ष जगदीश यादव ने स्वागत भाषण में बताया कि डॉ यादव एग्रीकल्चर मार्केटिंग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जोधपुर में समाज के बच्चों को उत्कृष्ट इंटीग्रेटेड शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से परिपूर्ण डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी।

समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव ने समाज के द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जुड़े हुए समाज बंधुओं के द्वारा लगातार सेवाएं प्राप्त करता रहा है तथा समाज के द्वारा थीम आधारित कार्यक्रम किए जाते हैं जो समाज को जोड़कर आगे बढ़ाता है।

डॉ जेएस यादव ने बताया कि कृषि पैदावार बढ़ाने के साथ ही कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैकेजिंग मार्केटिंग आदि में तकनीक का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कृष्णा फाउंडेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20-25 देश में कार्य कर रहे हैं जिसमें समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने के साथ ही दिल्ली में उत्कृष्ट शिक्षा के तहत आईएएस की तैयारी करवाई जाती है।

आने वाले समय में दिल्ली में समाज द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय मानक युक्त हॉस्पिटल होगा। डॉ यादव ने यादव समाज जोधपुर को पुष्कर में 3000 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की तथा जोधपुर में बनाई जाने वाली बिल्डिंग में सहयोग का आश्वासन भी दिया। डॉ यादव ने इंटीग्रेटेड शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा को मेडिकल से जोड़कर अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा प्राप्त करते हुए वैश्विक सेवा देने के लिए समाज को तैयार रहना चाहिए।

इस अवसर पर काजरी के निदेशक डॉ ओपी यादव ने समाज की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज विकास के लिए अपने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जेएनवीयू के साइंस विभाग के अधिष्ठाता डॉ आरके यादव ने समाज के छात्र छात्राओं को विज्ञान में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया,कह कि विज्ञान और तकनीक में निपुणता के साथ शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

डॉ ओपी यादव तथा डॉ आरके यादव का भी समाज के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरएस यादव,उपाध्यक्ष डॉ अजय शंकर यादव,संगठन सचिव हर्ष राज यादव,कन्वीनर प्रकाश चंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय यादव,संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव,आजीवन सदस्य वरिष्ठ प्रबंधक बीएम यादव,अमर सिंह यादव,शेर सिंह यादव,गजेंद्र सिंह यादव, विनोद यादव,धर्मपाल यादव,आदित्य यादव सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समन्वय तथा संचालन महासचिव एडवोकेट राजकुमार यादव ने किया गया तथा धन्यवाद समाज के भामाशाह निहाल सिंह यादव ने दिया।