रोडवेज बस में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी, 22.9 किलो डोडा पोस्त जब्त
जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने रोडवेज बस में अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर 22 .9 किलो डोडा चूरा बरामद किया। उसके साथ एक नाबालिग था जिसे संरक्षण में लिया गया। नाबालिग पॉक्सो एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
डांगियावास थानाधिकारी आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दांतीवाड़ा-इकलेरा के बीच में एक रोडवेज बस को रूकवा कर एक युवक की तलाशी ली गई। तब उसके पास से 22.9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसमें आरोपी मतोड़ा के प्रकाश विश्रोई पुत्र पप्पूराम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ एक नाबालिग भी था। जिसे संरक्षण में लिया गया। नाबालिग पॉक्सो एक्ट में तीन माह से फरार चला आ रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews