केन्द्रीय मंत्री ने किए बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन
- जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकार्याओ ने किया स्वागत
- जोधपुर में कई शोक सभाओं में हुए शामिल
जोधपुर,जैसलमेर, जैसलमेर प्रवास के दूसरे दिन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर में भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय स्थल का अवलोकन करने सहित अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और बाद में जोधपुर पहुंचकर अनेक शोक सभाओं में शामिल हुए। इसके बाद हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज सुबह जैसलमेर में भाजपा के नव निर्माणाधीन कार्यालय स्थल पहुंचकर निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि नए भाजपा कार्यालय का नक्शा बहुत बेहतर है, जिसके अनुरूप बनने पर यह निश्चित ही आकर्षक और मजबूत होगा। भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत इसकी नींव डाली जा रही है।
इसके बाद उन्होंने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और समस्त देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।
बाद में वे ओसियां के उम्मेद नगर होते हुए सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे और यहां पर शोक सभाओं में शामिल हुए। इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत से मुलाकात की ओर स्वागत किया। कार्यकार्याओं से मिलने के बाद वे दिल्ली रवाना हो गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews