एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पकड़ी अवैध शराब
पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पकड़ी अवैध शराब। शहर में सोमवार को पुलिस आयुक्तालय के दिशा निर्देश पर माह के अंतिम दिवस पर अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। कई स्थानों से अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा। आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किए गए।
इसे भी पढ़ें – संत पीपाजी जयन्ती 12 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा,पोस्टर का विमोचन
सूरसागर थाने के एसआई मानाराम ने भैरव भाखर भील बस्ती कबीर नगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे रावत पुत्र पारस राजनट को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 94 पव्वे जब्त किए। सूरसागर थाने के एएस आई हंसराज ने नारवा खिंचियान में राजूसिंह पुत्र गणपत सिंह राजपूत 52 पव्वे जब्त किए। इधर बोरानाडा थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने पाल गांव पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी शराब जब्त की।
इसी तरह बोरानाडा थाने के एएसआई दमाराम ने एक फैक्ट्री के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे सुरेन्द्र पुत्र गणेशराम गोदारा को, थाने के एसआई मानाराम ने रीको क्षेत्र में रूपन कुमार पुत्र जीवस महतो को गिरफ्तार किया। जबकि हैड कांस्टेबल चूनाराम ने जाटियासनी गांव में जब्बर सिंह पुत्र भंवर सिंह से देशी शराब के पव्वे और बीयर जब्त की। थाने के हैड कांस्टेबल शिवलाल ने मटकी चौराहा क्षेत्र में अक्षय पुत्र हनुमानराम मेघवाल से अवैध शराब तथा बीयर बरामद की।
लूणी थाने के एसआई गोविंदराम ने लूणी कस्बे मेंं झूमरलाल पुत्र काना राम गंवारिया से 50 पव्वें जब्त किए। जबकि थाने के एएसआई जीवनराम ने सर गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे इन्द्रजीत पुत्र पूना राम भील को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 48 पव्वे जब्त किए। कुड़ी थाने के हैड कांस्टेबल हनुमानराम ने सेक्टर 5 चौराहा क्षेत्र में प्रकाश मेवाड़ा से अवैध शराब जब्त की।
विवेक विहार थाने के एएसआई सुखदास ने अग्रसेन चौराहा से उद्योग नगर जाने वाली रोड पर नरेन्द्र पुत्र चेतन सिंह नट को गिरफ्तार किया। बासनी थाने के एएसआई श्यामलाल ने हड्डी मिल बासनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे बाबू उर्फ वासु को पकड़ा।
थाने के एएसआई धनाराम ने अमरावती नगर मोड़ सांगरिया फांटा क्षेत्र में रणवीर सिंह पुत्र भीख सिंह और थाने के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने पशु आहार के पास सालावास रोड पर राकेश सैन पुत्र धन्नाराम सैन को पकड़ा। हैड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह ने इन्द्रा नगर सांगरिया फांटा क्षेत्र में गोपाल मालवीय से अवैध शराब जब्त की।