संत पीपाजी जयन्ती 12 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा,पोस्टर का विमोचन

जोधपुर(डीडीन्यूज),संत पीपाजी जयन्ती 12 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा,पोस्टर का विमोचन। संत शिरोमणि पीपाजी की 702 वीं जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसको लेकर जोधपुर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए पोस्टर का विमोचन विजय चौक स्थित संत पीपाजी के मंदिर प्रांगण में किया गया।

इसे भी पढ़ें – युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान

श्रीसमस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा तथा सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। प्रथम दिवस 11 अप्रैल को रातानाडा स्थिति समाज के भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा तथा 12 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

मंगलवार को पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल दहिया,हनुमान चावड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गोयल,उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार,कोषाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमल गोयल अनूप चंद चावड़ा,प्रेम कुमार चौहान,राजाराम टॉक,मोहनलाल सोलंकी,दिलीप सोलंकी,नरेंद्र कुमार सोलंकी, दुर्गाराम पवार,सियाराम पवार, गजेंद्र चौहान,पृथ्वीराज चौहान, भोजराज तंवर,अशोक चावड़ा, तुलसीराम गोयल,गजेंद्र दहिया, पुनाराम गोयल,ओम प्रकाश तंवर, हरीश तंवर आदि उपस्थित थे।