साब पता नहीं मेरे दिमाग को क्या हुआ.. मैंने विश्वासघात कर दिया

  • हत्या करने वाले राजू माली ने स्वीकार किया जुर्म
  • जूस में नशा पिलाकर बाद में कैंची से गोदा और शव को जला दिया -अपहरण के तीन घंटे बाद ही मर्डर कर दिया
  • नवंबर में अनिल की होने वाली थी शादी

जोधपुर,ज्वैलर अनिल सोनी की हत्या का आरोपी आखिरकार राजेश उर्फ राजू माली पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया, मगर अपने किए पर अब पछता भी रहा है। वो पुलिस से कहता है.. साब पता नहीं मेरा दिमाग फिर गया था, मैंने दोस्ती में विश्वासघात कर दिया। ज्वैलर अनिल सोनी के साथ इतना ऑरनामेेंट देखकर मेरी नीयत बदल गई, उसे मारकर ठिकाने लगा दिया। मारने से पहले पूरी योजना बनाई थी। बोरानाडा में ही उसे जूस में नशा पिला दिया था,जो संभवत: नींद की गोलियां हो सकती हैं। इसके बाद खुद कार को ड्राइव करता रहा।

साब पता नहीं मेरे दिमाग को क्या हुआ.. मैंने विश्वासघात कर दिया

पास में बैठे ज्वैलर अनिल सोनी का इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस पर वह विश्वास कर रहा है वह कुछ ऐसा करेगा जिससे वह आगे दुनिया भी नहीं देख पाएगा। राजू माली जब अनिल सोनी को उदयपुर के रास्ते पर लेकर गया तब तक वह बेहोश हो चुका था। रणकपुर के आस पास ही कार में ही कैंची से वार कर हत्या की। गले और दिल के पास में कैंची से वार किए। बाद में शव को जलाने के लिए सूना स्थान ढूंढा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसकी कार लेकर रवाना हो गया।

ज्वेलर अनिल सोनी

अपहरण के तीन घंटे के अंदर ही मर्डर कर दिया

पुलिस उपायुक्त पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि बुधवार की शाम को अनिल सोनी आरोपी राजू माली के साथ निकला था। रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच ही उसका मर्डर कर दिया गया। हत्या करने के बाद वह कार लेकर रवाना हो गया और अहमदाबाद जाने की फिराक में था। मगर वो नहीं गया और जोधपुर घर लौटने लगा।

गुजरात तक पुलिस करती रही पीछा

एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह ने बताया कि आरोपी राजू माली की तलाश में पुलिस की टीम गुजराज तक पीछा करती रही। जोधपुर से लगी पुलिस पाली, उदयपुर, जालोर सिरोही और गुजरात तक पहुंची। पुलिस की टीमें बराबर पीछा करती रही। बाद में वह शुक्रवार की अलसुबह अहमादाबाद से जोधपुर लौट रहा था। तब उसे उसके घर से ही दस्तयाब कर लिया गया।

नवम्बर में होने वाली थी शादी

अनिल सोनी परिवार का ज्येष्ठ पुत्र था और उसकी नवंबर में शादी होने वाली थी। सगाई हो रखी है। उसका एक छोटा भाई भी है और दो बड़ी बहनें शादीसुदा है। पिता भी कारोबारी ही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews