पृथ्वी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित,परिंडा अभियान प्रारंभ
जोधपुर, पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर में वन्यजीव एवं वन्य वनस्पति संरक्षण,संवर्धन विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कुलदीप विश्नोई प्रथम, कृष्णा पटेल द्वितीय एवं प्रकाश विश्नोई तृतीय रहे। इन तीन विद्यार्थियों के अलावा पांच अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने परिंडा अभियान का शुभारंभ किया। आज 51 परिंडे बांधकर रविवार तक 1000 परिंडे बांधने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में आज आसपास के मंदिर अन्य पूजा स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे बांधने का कार्य स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति के मार्गदर्शन में पूरा किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews