भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,4 अभियोग दर्ज
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
जोधपुर,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,4 अभियोग दर्ज। आबकारी विभाग जोधपुर की अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरन्तर जारी है। सोमवार व मंगलवार को अवैध मदिरा के मामले में 4 अभियोग दर्ज कर जब्ती की कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर दलबीर सिंह ढढ्ढा ने बताया कि पीपाड़ रोड़-देवातड़ा – गोदावास-अरटियां क्षेत्र में देशी मदिरा 8.64 लीटर जब्त की गई। नट बस्ती मसूरिया में 07 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई तथा 1100 लीटर वाश नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें – वृद्धा बासनी गई थी घर से चार तोला सोना व एक किलो चांदी चोरी
इसी प्रकार कबीर नगर में 200 लीटर वाश नष्ट किया गया। जोधपुर ग्रामीण के रायसर क्षेत्र में 6.12 लीटर देशी शराब जब्त की गई। ढढ्ढा ने बताया कि आबकारी जिला जोधपुर में कुल 04 अभियोग दर्ज किये गये जिसमें कुल 14.76 लीटर देशी शराब जब्त की गई व 07 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई व 1300 लीटर वाश नष्ट किया गया। शताब्दी सर्किल पर नाकेबन्दी कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए वाहनों की चौकिंग की गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews