18वीं नेशनल जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत
जोधपुर,सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने 18वीं नेशनल जंबूरी में अपनी सशक्त भागीदारी निभाते हुए पुनः विद्यालय लौटने पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीआई पुलिस थाना सूरसागर एवं अध्यक्षता समाजसेवी अमीचंद पूनिया ने की।
जंबूरी में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने फोक डांस,कलर पार्टी,मार्च पास्ट,जंबूरी गीत,कैम्प फायर,फूड प्लाजा स्किलओ रामा,रंगोली,एडवेंचर,बॉडी लैंग्वेज आदि विशेष गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए राजस्थान को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में अपना विशेष योगदान दिया। स्काउटर विशन सिंह प्रजापति एवं गाइडर ज्योति सोलंकी के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें-एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित
18 वीं जंबूरी में विद्यालय के 9 स्काउट्स एवं 11 गाइड्स ने भागीदारी निभाई। रमेश जाखड़,नरेंद्र,ताजाराम,महेश प्रजापत, अर्जुन पटेल,अर्जुनराम,रतन सिंह जोधा,खुमाराम सियाग,दिनेश खोड स्काउट्स एवं रवीना चारण,नर्मदा, नेहा,दीक्षा,बबीता,नीतू सैन,मनीषा सैन,पार्वती,पलक विश्नोई,हर्षिता कंवर,साक्षी पटेल गाइड्स ने सक्रिय भूमिका निभाई। सीआई माननीय गौतम डोटासरा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विशेष हौसला रखते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। अध्यक्ष पूनिया ने विशेष लक्ष्य की बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान ने अपने उद्बोधन में हिम्मत और शिफ्त से कर्म पथ पर चलने का संदेश दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews