मादक पदार्थ तस्करी में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

  • ऑपरेशन मदगवैया
  • धोरों में नए साल के जश्र की तैयारी कर रहा था मादक पदार्थ तस्कर
  • दो साथियों संग पकड़ा गया
  • छह साल से था फरार
  • रसोईया से मिला बड़ा सुराग

(दूरदृष्टीन्यूज क्राइम रिपोर्टर)

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार। जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने मध्य प्रदेश,चित्तौडग़ढ़ से मारवाड़ और बीकाणा में अफीम आपूर्ति करने वाले छह साल से फरार चल रहे तीन जिलों के वांटेड एक कुख्यात तस्कर जस्साराम उर्फ जसिया को गिरफ्तार किया है।

इस खबर को अवश्य पढ़िएगा – रिटायर्ड एएसपी के पुत्र का मोबाइल हैक कर 42 हजार निकाले

गुरुवार रात जैसलमेर के भणियाणा में ऑपरेशन मदगवैया के तहत एक फार्म हाउस में टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ा,जहां उसके साथ दो और तस्कर बाबूराम और चेतनराम भी थे,उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन मद गवैया चलाया गया। जस्साराम छह साल से फरार था। उस पर पाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में टीम कई दिनों तक चित्तौडग़ढ़ में रही।

इसके बाद उसके महीने में एक बार गोवा में जाने की जानकारी मिली। इस पर टीम 15 दिन तक गोवा में रही,लेकिन वह नहीं मिला। अब पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यह तस्कर खुद अफीम नहीं खाते हैं, लेकिन समाज की युवा पीढ़ी को यह नशा बांट रहे हैं। रेंज आईजी ने बताया कि गोवा में टीम को एक सुराग जरूर मिला। ऐसा व्यक्ति हाथ लगा जो उसके साथ गोवा जाता था।

उसने टीम को बताया कि अभी कहां है मैं नहीं बता सकता, लेकिन वह महीने में एक बार जैसलमेर के भणियाणा में पार्टी करने जाता है, जहां उसके साथ और भी तस्कर होते हैं। वहां पर वह प्लानिंग भी करता है।उस व्यक्ति ने पुलिस को फार्म हाउस के रसोइए का फोटो दिया। इसके बाद टीम जैसलमेर लौटी। गोवा से जैसलमेर के भणियाणा में टीम पहुंची और वहां पर जमीन खरीदने के लिए दोनों में जस्साराम की तलाशी शुरू की।

करीब 15 दिन तक टीम वहां लगातार घूमती रही। फार्म हाउस के रसोइये को भी तलाश करती रही,लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार को भणियाणा के बाजार में टीम रसोइया नजर आया। वह बाजार में एक दुकान से पार्टी के लिए सामान खरीद रहा था। टीम ने उससे पूछा तो कहा कि आज साहब आए हुए हैं,बड़ी पार्टी है। उसके बाद टीम उसके पीछे लग गई।

अफीम सप्लाई प्लानिंग करते मिले
सिक्योरिटी टीम को रसोइयों के मार्फत फार्म हाउस का पता चल गया। गुरुवार देर रात को टीम ने फार्म हाउस छापा मारा तो वहां पर जस्साराम के साथ दो और तस्कर बाबूराम और चेतन राम मिले जो शराब पार्टी कर रहे थे और वहां पर चित्तौढ़ और मध्य प्रदेश से आने वाली अफीम की सप्लाई की प्लानिंग को अंजाम दे रहे थे।
बाबूराम की भाभी इलाके में उपप्रधान है,इसलिए वह खुद को उपप्रधान बताता है। दोनों बीकानेर के नाल में गिरफ्तार हो चुके हैं।

निंबाहेड़ा को बना रखा था ठिकाना
आईजी ने बताया कि जस्साराम उर्फ जसिया पिछले छह साल से फरार था। उसके खिलाफ पाली,चितौड़, बाड़मेर तीन जिलों में मामले दर्ज हैं। पाली पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने चितौडग़ढ़ के निंबाहेड़ा को अपना ठिकाना बना रखा था। यहां से पूरे प्रदेश में नशा सप्लाई करता था।

जस्साराम 11वीं में फेल हो गया था। इसके बाद प्राइवेट 12वीं पास की। पहले फार्म हाउस में काम करता था। बाद में सेकेंड हैंड गाडिय़ां बेचने लगा। जिसके चलते उसका संपर्क खरताराम से हो गया। बाद में खरताराम के साथ मिलकर नशा सप्लाई करता था। एक ऑपरेशन के दौरान पुलिस से घिरने पर खरताराम ने खुद को गोली मार दी थी। इसमें बाद यह खुद अपनी गैंग बनाकर नशा सप्लाई करने लगा।

इसलिए नाम रखा मदगवैया
ऑपरेशन का नाम मदगवैया रखने के पीछे की वजह बताते हुए आईजी विकास कुमार ने बताया कि मद यानी मादक पदार्थ। आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करते थे। टीम अब तक 62 ऑपरेशन कर 64 आरोपियों को पकड़ चुकी है।

साइक्लोनर टीम के 62 ऑपरेशन पूरे
रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में करीब आठ माह पहले गठित साइक्लोन टीम ने अभी तक 62 ऑपरेशन पूरे कर कई इनामी आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इनमें पेपर लीक मामले के भी कई आरोपी हैं जो लंबे समय से फरार थे।उनकोसाइक्लोन टीम ने पडक़र एसओजी के हवाले किया है। आने वाले समय में टीम और भी कई खुलासे करने की तैयारी कर रही है।

   सूचना:- बैल आइकन को क्लिक कर सब्सक्राइब कीजिए,हर खबर का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल में मिलेगा