Urs of Hazrat

Urs of Hazrat: कुल की रस्म साथ हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा का उर्स सम्पन्न

  • तीन दिवसीय उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
  • इरफान तुफैल व दिलीप गव्वया पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया की पेश

जोधपुर,हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा रेडार वालों का तीन दिवसीय उर्स शानों शौकत के साथ गुरुवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया। मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स गुरुवार कौमी एकता की मिशाल गादी नशीन केदारनाथ रामदेव व दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह व उर्स कमेटी के सान्निध्य में हर्षोल्लास साथ मनाया गया।(Urs of Hazrat)

गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के जानिब से बाबा की प्रसादी, लंगर व कव्वालों द्वारा मनमोहक कव्वालिया पेश की गई। गुरुवार सुबह दरगाह में कुरानख्यानी व फातिहा हुई। दोपहर 2 बजे दरगाह कमेटी की जानिब से चादर पेश कर देश में अमन व चैन, भाईचारे की दुआए मांगी गई। लम्पी बीमारी से गायों को निजात दिलाने की दुआ की गई।(Urs of Hazrat)

ये भी पढें- Gas leak: त्रिपोलिया बाजार में गैस रिसाव,बड़ा हादसा टला

उर्स के दौरान दोपहर तीन बजे महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल व दिलीप गव्वया एण्ड पार्टी द्वारा मनमोहक कव्वालिया पेश की गई। बाद में दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह द्वारा दरगाह में लोब्बान पेश किया गया व कव्वालों द्वारा रंग गाया गया। दरगाह कमेटी मेहमानों की साफा, दुप्पटा ओढ़ाकर दस्ताबंदी की गई। खादिम अकरम शाह द्वारा शाम 5 बजे कुल रस्म अदा के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई। उर्स में पाली, जोधपुर, आबूरोड, जालोर, सि!रोही सहित आसपास क्षेत्रों से कई जायरिनों शिकरत की अकीदत के फूल पेशकर दुआएं मांगी।(Urs of Hazrat)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews