हत्या के आरोप में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अवैध बजरी खनन में हत्या प्रकरण
जोधपुर, लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में गुरूवार की देर रात अवैध बजरी खनन के चलते एक युवक की बोलेरो को टक्कर मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने प्रकरण में लूणी थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ चल रही है। उसके साथ में और कौन शामिल था इनकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारिक ने बताया कि घटना में ओमाराम पटेल नाम के शख्स की हत्या हुई थी। इसमें अब हिस्ट्रीशीटर सोहनराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार की रात को ओमाराम की गाड़ी को सोहनराम एवं अन्य फिल्मी स्टाइल में टक्कर मारी थी। बाद में उसकी गाड़ी धुंधाडा में नदी में गिर गई और ओमाराम पटेल गाड़ी में फंस गया था। बुरी तरह जख्मी हालत में उसे एमडीएमएच भेजा गया था। मगर गुरूवार की देर रात ही उसकी मौत हो गई थी। इस बात को लेकर शुक्रवार को धुंधाड़ा में व्यापरियों ने प्रतिष्ठान भी बंद रखे और विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर भी धरना दिया गया था। शुक्रवार की रात को मांगों पर सहमति बनने पर धरना समाप्त किया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews