शातिर नकबजन गिरफ्तार, अन्य वारदातों का लगाया जा रहा पता

जोधपुर, शहर की कुड़ी पुलिस ने घर में दिनदहाड़े नकबजनी करने के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि 17 फरवरी को श्याम सिंह पुत्र मंगल सिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि 16 फरवरी उनका मकान बंद था। पत्नी पास की दुकान में सामान लेने गई थी। तब पीछे से मकान का ताला तोड़ कोई शातिर अंदर घुसा और 10 हजार रूपए, हाथ घड़ी व चांदी की दो मूर्ति चुरा कर ले भागा। मामले में पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को रातानाडा की पांच बस्ती निवासी कन्हैयालाल पुत्र सुनील को दस्तयाब कर पूछताछ की।  जिस पर उसने नकबजनी की वारदात को स्वीकार किया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को संदेह है कि अन्य चोरी की वारदातों  में भी वह शामिल हो सकता है। फिलहाल पड़ताल की जा रही है।

Similar Posts