कीटनाशक छिड़काव करते यह कृषक हुआ बेहोश,अस्पताल में मौत
जोधपुर,कीटनाशक छिड़काव करते यह कृषक हुआ बेहोश,अस्पताल में मौत।खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव करते एक कृषक की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग में कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि सिलारी निवासी महेन्द्र प्रताप पुत्र मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – रेल अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित
रिपोर्ट में बताया कि की सुबह के समय उसके पिता मांगीलाल खेत में गेहूं की फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे थे। तब कीटनाशक की गंध चढ़ गई और तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews