high-court-advocates-association-delegation-met-union-minister

हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन का शिष्ठमंडल मिला केंद्रीय मंत्री से

हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन का शिष्ठमंडल मिला केंद्रीय मंत्री से

जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन का एक शिष्ठमंडल अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ के नेतृत्व में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजीजू से दिल्ली स्थित मंत्रालय में मिलकर भेटवार्ता की।

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन के अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के अधिवक्ताओं का शिष्ठमंडल अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजीजू से भेटवार्ता की।

high-court-advocates-association-delegation-met-union-minister

शिष्ठमंडल द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जोधपुर में विभिन्न केन्द्रीय अधिकरणों जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल ग्रीन ट्रीबुनल, इएसआई-ट्रीबुनल,उपभोक्ता संरक्षण ट्रीबुनल,डेब्ट रिकवरी ट्रीबुनल,सेन्ट्रल लेबर ट्रीबुनल,एयरर्पोट अपिलांट आथॉरिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रीबुनलस की स्थाई पीठ स्थापित किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया। जिसमें मांग की गई कि केन्द्रीय अधिकरणों की स्थाई बैंचे स्थापित करने से पश्चिमी राजस्थान के मुवकिलों को त्वरित न्याय उपलब्ध करवाया जा सके एवं अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों का समय व धन की बचत हो सके क्योंकि जोधपुर न्यायिक राजधानी होने से जनसंख्या घनत्व बड़ा है व क्षैत्राधिकार भी बड़ा हैं इसलिये इन सभी ट्रीबुनल की स्थाई पीठ न्यायिक राजधानी जोधपुर में होना आवश्यक है।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजीजू ने शिष्ठमंडल को आश्वत किया कि वे इस संदर्भ में संबंधित अधिकरणों से रिर्पोट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही अतिशीघ्र करेगें। शिष्टमंडल में अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़, बार कॉउसिल सदस्य देवेन्द्र सिंह मेहलाना,विकास बिजारनीया, जय प्रकाश भारद्वाज, तिरूपतिचंद शर्मा सहितं अधिवक्तागण शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts