Hardcore criminal Nimbaram injured in police encounter

हार्डकोर अपराधी निंबाराम पुलिस मुठभेड़ में घायल

  • पैर में लगी गोली
  • पहाडिय़ों में छुपे होने की सूचना पर डीएसटी ग्रामीण और देचू पुलिस की कार्रवाई
  • बदमाश ने की दो राउण्ड फायरिंग
  • दो दिन पहले लोहावट में की थी फायरिंग

जोधपुर जिले के धुंधाड़ा गांव की पहाडिय़ों में शुक्रवार दोपहर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से एक हार्डकोर अपराधी घायल हो गया। पैर में गोली लगने के साथ उसे दस्तयाब कर लिया गया। मौके से भाग रहे उसके दो साथी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। दो दिन पहले लोहावट क्षेत्र में इन लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। बदमाश की तरफ से दो राउण्ड फायरिंग होने एवं पुलिस की तरफ से पांच राउण्ड फायरिंग की गई। फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम ने जांच की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 18 प्रकरण पहले से ही दर्ज हो रखे हैं।

ये भी पढ़ें- ,परीक्षा में धांधली करने वाले मुख्य आरोपी के सहयोगी को पकड़ा

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह यादव ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी निंबाराम जाट धुंधाड़ा की पहाड़ी इलाके में अपने साथियों संग आया है। इस पर पुलिस अधीक्षक यादव के दिशा निर्देश पर डीएसटी ग्रामीण एवं देचू पुलिस की टीम को उसके पीछे लगाया गया। एसपी यादव ने बताया कि पुलिस की टीमों ने पहाड़ी एरिया में घेराबंदी की तो निंबाराम ने फायर कर दिया। उसने दो फायर किए। बचाव करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायर किए गए। तब एक गोली उसके पैर में लगने से वह जख्मी हो गया। उसके साथी भंवरलाल जाट एवं हनुमान भागने लगे। तब उन्हेें तत्काल पकड़ लिया गया। तीनों को अब दस्तयाब कर लिया गया है। घायल निंबाराम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Hardcore criminal Nimbaram injured in police encounter

पूर्व में मिली थी कार्बाइन

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि आरोपी निंबाराम के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। वह हार्डकोर अपराधी है। पूर्व में पुलिस ने उससे एक कार्बाइन को जब्त किया था। उसके साथियों भंवरलाल एवं हनुमान पर भी केस है।

ये भी पढ़ें- आर्म्स एक्ट में वांछित तीन हजार का इनामी आरोपी पकड़ा

एफएसएल टीम ने की जांच

यादव ने बताया कि घटना डेढ़ बजे हुई है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिसने साक्ष्य जुटाने के साथ फायरिंग के आलामात देखे।

यह है आपराधिक पृष्ठभूमि

एसपी यादव ने बताया कि आरोपी निंबाराम पुत्र किसनाराम जाट के खिलाफ 18 प्रकरण हैं। जिसमें बीकानेर,बनाड़,लोहावट,बिलाडा, रोहट,निंबाहेड़ा,मंडोर,मथानिया आदि में दर्ज हैं। कई सारे मामलों में चार्जशीट दाखिल हो रखी है।

भंवरलाल पर 12 केस दर्ज

आरोपी रूपाणा जैताणा निवासी भंवरलाल पुत्र उमाराम जाट के खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज हैं। सभी प्रकरण लोहावट में ही दर्ज हैं।

हनुमानराम पर पांच केस दर्ज

यादव ने बताया कि जाटावास निवासी हनुमानराम उर्फ हन्नु पुत्र राणाराम जाट पर पांच केस दर्ज हो रखे हैं। जिसमें ओसियां,लोहावट के केस हैं। ज्यादातर प्रकरण आर्म्स एक्ट में हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews