आर्म्स एक्ट में वांछित तीन हजार का इनामी आरोपी पकड़ा
जोधपुर,शहर की विवेक विहार पुलिस ने आर्म्स एक्ट में वांटेड चल रहे तीन हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण पहले से ही चल रहे हैं। उसके खिलाफ डकैती,हत्या प्रयास, मारपीट के केस दर्ज हो रखे हैं।आरोपी कुड़ी भगतासनी थाने का लूट एवं आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी है। आरोपी आठ महिनों से फरार चला आ रहा था।
ये भी पढ़ें- तीन नकबजन पकड़े,सात मोबाइल बरामद
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि तीन हजार के इनामी गोदारों की ढाणी भालू राजवा चामू निवासी भजनलाल पुत्र मंगलाराम विश्रोई की तलाश चल रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में शामिल एएसआई भगाराम, हैडकांस्टेबल दौलाराम,कांस्टेबल को लगाया गया। पुलिस की टीम ने आरोपी को उसके गांव सरहद भालू राजवा चामू जोधपुर ग्रामीण से दस्तयाब किया गया। अभियुक्त भजनलाल विश्नोई आले दर्जे का बदमाश है तथा उसके विरुद डकैती,हत्या के प्रयास व मारपीट के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी भजनलाल विश्नोई कुड़ी भगतासनी के लूट एवं आर्म्स एक्ट में भी पिछले 8 माह से वांछित चल रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews