राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जोधपुर

-एयरपोर्ट पर की भावपूर्ण अगवानी
-संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने की अगवानी
-एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर
-राज्यपाल एयरपोर्ट से हुए रवाना

जोधपुर,राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जोधपुर पहुँचे।
एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एयर पोर्ट पर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ एवं अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी व भावभीना स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया। राज्यपाल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का विवाह आज

राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां 19 वां दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विश्वविद्यालय में लंच एवं रिजर्व टाईम निर्धारित है। राज्यपाल अपराह्न 3 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 3.10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में निर्धारित है।

यह भी पढ़िए-राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को

राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार फरवरी को शाम 4.30 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी (एनआईएफटी) के दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां से सायं 6.20 पर रवाना होकर शाम 6.55 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा रात्रि 7 बजे राज्य विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews