एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट को गोल्ड मैडल
डेजर्ट पेडिकोन कॉन्फ्रेंस का आयोजन
जोधपुर,मारवाड़ पीडियाट्रिक सोसायटी की ओर से 3 से 5 नवम्बर को जैसलमेर में डेजर्ट पेडिकोन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह नार्थ जोन की सबसे बड़ी कांफ्रेंस थी और इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग की नेशनल लेवल की कांफ्रेंस थी,जिसमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से कई नामचीन शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अध्यनरत चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के शिशु रोग विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर,डॉ.डिंपल ने नियोनेटल पेपर प्रेजेंटेशन,डॉ.भंवर लाल परिहार ने जनरल पीडियाट्रिक्स पेपर प्रेजेंटेशन एव डॉ रेनेसा खुराना ने इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग (आईवाईसीफ ) पेपर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल जीता।
यह भी पढ़ें – सरकारी सेवारत बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत
नियोनेटल पेपर प्रेजेंटेशन में 10 ने, जनरल पीडियाट्रिक्स पेपर प्रेजेंटेशन 12 ने एंव आईवाईसीफ में 8 ने हिस्सा लिया था। डॉ डिम्पल के पेपर का शीर्षक नवजात अवधि के दौरान किए गए हिप्पोकैम्पल वॉल्यूम (एमआरआई मस्तिष्क द्वारा मापा गया) और जन्म पर देर से साँस लेने वाले नवजात शिशुओं में 4-6 महीने की उम्र में न्यूरोडेवलपमेंटल परिणाम के बीच सहसंबंध,डॉ भंवर लाल परिहार के पेपर का शीर्षक अटेंशन डेफिसिट एंड ह्य्पेराक्टिविटी डिसऑर्डर के साथ लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन डिसऑर्डर का सह-अस्तित्व और सहसंबंध एंव डॉ रेनेसा खुराना के पेपर का शीषर्क ट्रांसपोर्ट वेरिएबल्स एंड मोर्बिडिटी एट एडमिशन इन आउटबोर्न नेओनेटस रेफेर्रेड टू टरसरी केयर सेण्टर इन वेस्टर्न राजस्थान। इन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गाइड डॉ. मनीष पारख एवं समस्त शिक्षकों को दिया। इनको डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दिलीप कच्छवाह,शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष पारख,बायो केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ जयराम रावतानी एंव समस्त चिकित्सकों ने बधाइयां दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों के बारे में चर्चा की तथा उनके उपाय एवं रोकथाम के बारे में ज्ञान का आदान- प्रदान किया। इस डेजर्ट पेडिकोन कॉन्फ्रेंस में डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर के शिशु रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ प्रमोद शर्मा,डॉ अनुराग सिंह,डॉ मनीष पारख,डॉ राकेश जोरा,डॉ मोहन मकवाना,डॉ सुरेश वर्मा,सह आचार्य डॉ संदीप चौधरी,डॉ हरीश मौर्य,डॉ विकास कटेवा एवं डॉ विकास आर्य ने अपनी टॉस्क दी। इस कार्यकर्म में शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ प्रमोद शर्मा को समानित किया उनका इसके प्रति उत्कृष्ट दृष्टि,समर्पण और प्रतिबद्धता दिखी। जिसमे डॉ प्रमोद शर्मा ने टीकाकरण के बारे में बताया, डॉ अनुराग सिंह ने स्तनपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी,डॉ मनीष पारख ने बच्चों में मिर्गी के इलाज़ के बारे में बताया,डॉ राकेश जोरा ने गस्त्रोएसोफगेअल रिफ्लेक्स बीमारी के बारे में विस्तार में वर्णन किया, डॉ सुरेश वर्मा ने व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र के बारे में चर्चा की,डॉ मोहन मकवाना ने नेफ्रोटिक सिंड्रोम के इलाज के बारे विस्तार में अवगत करवाया,डॉ संदीप चौधरी ने जन्म जात हार्ट की विकृतियों के बारे पैनल डिस्कशन किया,डॉ विकाश कटेवा ने एंडोक्राइन डिजीज के बारे बताया एवं डॉ विकाश आर्य ने इसीजी के बारे में बताया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews