सरकारी सेवारत बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत
- चाचा ने जताया संदेह
- मृतक की केयर टेकर करता था देखभाल
- मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
जोधपुर,सरकारी सेवारत बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत। शहर के न्यू हाईकोर्ट के सामने विजयराज नगर में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीन चार साल बाद उनकी सेवानिवृति होने वाली थी। बेटा बहू से वह अलग रहता था और कोई केयर टेकर रखा हुआ था। मृतक के चाचा ने इस बारे में संदेह जताया और पुलिस में रिपोर्ट दी है। हालांकि पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज किया है। शव का आज मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाया है।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के गढ़ में कॉग्रेस का कुनबा टूटा,पारीक ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता
कुड़ी थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि मूलत: पाली जिले के रायपुर स्थित बासनी कवियान हाल न्यू झालामंड के सामाने विजयराज नगर में रहने वाले महिपालसिंह पुत्र कविराज चारण सरकारी नौकरी में थे। वह अपने पुत्र से अलग यहां रहते थे। उनकी पोस्टिंग बालोतरा जिले में है। एक केयर टेकर रखा हुआ था। रीढ़ की हड्डी में समस्या होने पर वे यहां पर रह रहे थे। केयर टेकर ने उनके निधन की सूचना घरवालों को दी थी। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार महिपाल सिंह चारण के भाई अनिल कविराज की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। मगर मृतक के काका ने मौत पर संदेह जताया है। शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। जाहिरा शरीर पर ऐसे कोई आलामात नजर नहीं आए हैं। उनका तीन चार साल में रिटायरमेंट होने वाला था। फिलहाल पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews