जिला स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता में चैतन्य को स्वर्ण पदक
जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल के कक्षा नवमीं के छात्र चैतन्य भाटी ने 66वीं जिला स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। 66वीं जिला स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर स्वीमिंग प्रबंधक समीति के तत्वाधान में 6 से 9 नवंबर को गौशाला मैदान में किया गया था। जिसके अन्तर्गत चैतन्य ने 100 मीटर व 200 मीटर स्वीमिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ.मयूरी खत्री ने इस उपलब्धि के लिए चैतन्य व उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने इस उपलब्धि के लिए चैतन्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews