gangaur-festival-celebrated-with-enthusiasm-in-amrit-nagar

अमृत नगर में उत्साह से मनाया गणगौर पर्व

जोधपुर,शोभावतो की ढाणी अमृत नगर प्रथम में महिलाओं ने गणगौर पर्व उत्साह से मनाया जिसमे अग्रणी कार्यकर्ता कंचन प्रजापत व अनिता भाटी ने बताया कि गवर ईसर की पूजा व गुड़ला घुमाने का क्रम जारी है। कार्यकम में किरण,दीपिका,सीता, प्रेमा,बबली,लक्ष्मी,मंजू,रवीना,सुनीता,गंगा,वंदना,रेखा,हीना,सारदा, मीनाक्षी, नीतू,ऊषा,सुमन,अनामिका,मधु,पुष्पा, सिमरन आदि का सहयोग रहा। अमृत नगर प्रथम के क्षेत्रवासियों ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews