चलती कार में लगी आग,चालक घबरा कर कूदा

जोधपुर, शहर के पाली रोड शताब्दी सर्किल के निकट गुरुवार दोपहर एक चलती कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। कार का चालक घबरा कर उतर गया। हालांकि वह सकुशल रहा। बाद में बासनी से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
बासनी फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार मांगू सिंह नाम का एक शख्स अपनी कार लेकर पाली रोड शताब्दी सर्किल से निकल रहा था। तब अचानक से कार में आग लग गई। इससे उसका चालक मांगू सिंह घबरा गया और वह तुरंत नीचे उतर गया। वह काफी घबराया हुआ था। उसके साथ एक अन्य भी था,जो बाद में नजर नहीं आया। बासनी से दमकल कर्मी मोहम्मद हनीफ, ओपा राम एवं महावीर सिंह एक गाड़ी लेकर पहुंचे और आग पर आधे घंटे में काबू पाया लिया।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews