प्लास्टिक कट्टे में मिला अवैध डोडा पोस्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्लास्टिक कट्टे में मिला अवैध डोडा पोस्त। कमिश्ररेट की बनाड़ पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास प्लास्टिक कट्टे में पांच सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
थानाधिकारी गंगाराम ने जाजीवाल कला गांव में वहीं के रहने वाले शंकरराम पुत्र उम्मेदाराम जाट को गिरफ्तार कर 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। उसके पास मिला अवैध डोडा पोस्त एक प्लास्टिक कट्टे में डाला हुआ था।