injured-dies-in-road-accident

सड़क हादसे में घायल की मौत

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती लूणी तहसील के निंबला गांव की सरहद में कार की टक्कर से एक वृद्ध घायल हो गया। इसकी उपचार के बीच अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसके पुत्र की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। शव को कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया।

लूणी पुलिस ने बताया कि पाली जिले के रोहिट थानान्तर्गत कलाली के रहने वाले 60 वर्षीय चौथाराम विश्रोई को गत 21 जुलाई को किसी कार चालक ने निंबला गांव के समीप टक्कर मार दी थी। जिस पर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र राजूराम विश्रोई ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। कार चालक का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews