फैक्ट्री में लगे दो ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी
जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण में एक फैक्ट्री में लगे दो विद्युत ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी हो गया। अज्ञात चोर काफी मात्रा में तांबा चुरा ले गए।
फैक्ट्री मालिक ने इस बारे में बासनी थाने में मामला दर्ज कराया है। बासनी पुलिस ने बताया कि इस बारे में नागौरी गेट स्थित राम मोहल्ला निवासी नरपतसिंह पुत्र पूनाराम सांखला की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसकी एक फैक्ट्री बासनी द्वितीय चरण में सालावास रोड पशु आहार के सामने है। अज्ञात चोर फैक्ट्री में लगे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों से भारी मात्रा में उनका तांबा चोरी कर ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews