शहर में 11 स्थानों पर दमकल तैनात
जोधपुर,शहर में 11 स्थानों पर दमकल तैनात। जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण की तरफ से शहर में रविवार को दीपोत्सव पर संभावित आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए 11 स्थानों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। जो शहर में किसी भी हिस्से पर बड़ी आगजनी की घटनाओं पर तत्काल से काबू पा सकें। रात आठ से मध्य रात तक दमकलों की तैनाती रहेगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आज जारी विज्ञप्ति में बताया कि निगम क्षेत्र उत्तर एवं दक्षिण में 11 स्थानों पर दमकलों को तैनात रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ बरामद,युवक गिरफ्तार
इसमें शास्त्रीनगर फायर स्टेशन, बासनी फायर स्टेशन,चौपासनी हाउंसिंग बोर्ड थाना,सरदारपुरा जालोरीगेट,राजीव गांधी तिराहा, नागौरी गेट,पुलिस कंट्रोल रूम के पास,घंटाघर नई सडक़,मंडोर फायर स्टेशन एवं रामसागर चौराहा पर दमकलों की तैनाती रहेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews