मादक पदार्थ बरामद,युवक गिरफ्तार

जोधपुर,मादक पदार्थ बरामद,युवक गिरफ्तार। शहर एवं इसके आसपास के एरिया में मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ अवैध शराब आदि बरामद की है।खेड़ापा थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने अणवाणा गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेचने के आरोप में आरोपी जेताराम पुत्र बाघाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर 7 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इसी तरह चामू थानाधिकारी सुरतान सिंह ने कस्बा चामू में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहे शिवाराम पुत्र मांगाराम जाट को गिरफ्तार कर बेचने को रखे अवैध डोडा पोस्त जब्त किया।

यह भी पढ़ें – जिस पार्टी की खुद की गारंटी नहीं, वह लोगों को क्या गारंटी देगी- शेखावत

बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने प्रेम नगर डिगाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे कल्याण सिंह पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 715 बोतल बीयर,देशी शराब 32 बोतल,1204 पव्वे,अंग्रेजी शराब 148 बोतल,211 अद्दा और 906 पव्वे जब्त किए। चामू थाने के एएसआई अर्जुन सिंह ने कस्बा चामू में अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब और बीयर बेचने के आरोप में भवानी सिंह पुत्र  मगन सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की। कापरड़ा थाने के हैड कांस्टेबल अशोक ने रामड़ावास गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे अनिल पुत्र महीराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 पव्वे जब्त किए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews