नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

  • अन्य के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
  • भागने पर पकड़ा, पुलिस को सौंपा

जोधपुर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह नर्सिग द्वितीय वर्ष की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षाार्थी पकड़ा गया। पता लगने पर वह भागने लगा था, फिर उसे पीछाकर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जयपुर की तरफ से नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा को पुन: आयोजन चल रहा है। पहले यह परीक्षा पेपर आउट के चलते रद्द कर दी गई थी। इस पर आज से उसका आयोजन फिर से शुरू हुआ। मथुरादास माथुर अस्पताल में नर्सिंग महाविद्यालय में सुबह चल रही परीक्षा के समय एक परीक्षार्थी फर्जी लगने पर दस्तावेजों की जांच की गई। तब आरोपी फर्जी परीक्षार्थी फूलाराम नाम का शख्स भागने लगा। इस पर उसे पीछाकर पकड़ लिया गया। वह किसी रामस्वरूप नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

फर्जी परीक्षार्थी को अब शास्त्रीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की तरफ से केस दर्ज करवाया जा रहा है। पहले भी यहां पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews